घाटशिला, अप्रैल 22 -- मुसाबनी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा वृहद पैमाने पर लगभग 40 हज़ार घरों को पाइपलाइन द्वारा पानी की आपूर्ति की जा रही है, इसके तहत रोजाना निर्धारित क्षेत्र को लगभग एक घंटा पेयजल की आपूर्ति की जाती है। पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में विशाल टैंक बनाये गए हैं, जिनमें मोटर द्वारा पानी को जमा किया जाता है, फिर समय अनुसार इसकी सप्लाई की जाती है। परंतु कई क्षेत्रों में पानी की निर्वाध आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की जाती हैं, इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के धोबनी पंचायत स्थित डूंगरीडीह गांव के ग्रामीण अंश 19 के पूर्व पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में कहा गया है कि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करने के लिए ग्रामीण स्वच्छता समिति...