दरभंगा, नवम्बर 7 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र की सुघराईन पंचायत के सुघराईन गांव के मतदाताओं ने सड़क समस्या का निदान नहीं होने पर गुरुवार को वोट का बहिष्कार किया। जानकारी के अनुसार एक साल पहले से ही बारहमासी सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं का आंदोलन चला रहे थे। उसी आंदोलन के तहत विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को कुशेश्वरस्थान (सु) विस क्षेत्र में हुए मतदान में सुघराईन के बूथ संख्या 284, 285, 286 एवं 287 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है। इन बूथों पर निर्धारित समय से मतदान अधिकारियों की तैनाती होने के बाद भी मतदाताओं के बूथ पर नहीं आने की मिली सूचना पर प्रखंड और अंचल व पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बात करने का प्रयास किया। हालांकि पूर्व घोषित आंदोलन के ...