मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। शहर रामलीला कमेटी के तत्वावधान में जिमखाना मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार को हनुमान राम का मिलन, सुग्रीव से मित्रता और बाली वध का मंचन किया गया। कुंवर शेखर विजेंद्र ने भगवान राम का तिलक किया। पूजन राजीव गुप्ता ने किया। कमेटी के सदस्यों ने पूजा अर्चना कर लीला मंचन प्रारंभ कराया। मंचन के दौरान जैसे ही ब्राह्मण रूप में हनुमान प्रभु राम के चरणों में गिरे तो मंचन स्थल पर भावुकता छा गई। राम और सुग्रीव का मिलन देख मैदान तालियों से गूंज गया। इसके बाद सुग्रीव और बाली में युद्ध, बाली वध का मंचन हुआ। इसके बाद वानर सेना सीता जी की खोज में लग जाती है। वहीं श्रीराम ने हनुमान जी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हे कपि तुम्हारे उत्साह से ही जानकी का पता लगेगा। मनोज गुप्ता ने बताया कि सोमवार को विभीषण हनुमान मिलन, अशोक वाटिका, रा...