औरंगाबाद, सितम्बर 7 -- गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव में रविवार को एक युवक की पइन में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के निवासी लालदेव यादव के 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विकास सुबह शौच के लिए घर से बाहर गया था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। दोपहर में ग्रामीणों ने पइन में उसका शव देखा और इसकी सूचना परिवार को दी। घटना की जानकारी मिलते ही बंदेया थानाध्यक्ष सूरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। अचानक हुई इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...