बेगुसराय, मार्च 3 -- बखरी। चकचनरपत पंचायत के सुग्गा मुसहरी गांव के एक युवक की मौत यूपी में हो गई। रविवार की देर रात जैसे ही युवक का शव एंबुलेंस से गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग मौत पर आश्चर्य जता रहे थे। मृतक स्व. भुट्टू सदा का 18 वर्षीय पुत्र अजय सदा बताया गया है। जिसे कुंभी सकरबासा का मजदूर ठीकेदार यूपी के बरेली स्थित किसी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए ले गया। जहां उसकी मौत हो गई। मौत के स्पष्ट कारणों का पता नही चल सका है। कुछ लोग युवक के हत्या की आशंका जता रहे हैं।सोमवार सुबह घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन मामला अन्य प्रदेश से जुड़ा होने के कारण पुलिस फिर वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...