गोंडा, दिसम्बर 30 -- धानेपुर, संवाददाता। सुग्गापुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई है जिसमें दोनों पक्षों के चार लोगों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की ओर से आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए तहरीर दी गई है, जिस पर आठ लोगों पर क्रास केस दर्ज किया गया है। धानेपुर इलाके के ग्राम पंचायत डेबरी कला के मजरा सुग्गापुर गांव के रहने वाले एक पक्ष के फारुख के मुताबिक रास्ते के विवाद को लेकर सोमवार की शाम को गांव निवासी विपक्षी पटीदारों से झगड़ा हुआ है,जिस पर विपक्षी आमीन,करम मोहम्मद,आमीन की पत्नी व चांद अली की पत्नी ने मिलकर उसे व उसकी लड़की सैनाज को लाठी डंडा से मारा-पीटा जिससे चोटें आई हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, वहीं दूसरे पक्ष के करम मोहम्मद के मुताबिक रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षी पटीदार सलमान, फारुख,इस्लाम अली व...