देवघर, जून 2 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड अवस्थित सुग्गापहाड़ी पंचायत के सामुदायिक भवन प्रधान टोला सुग्गापहाड़ी गांव में प्रेरणा भारती के सहयोग से श्रमिक मंच सुग्गापहाड़ी द्वारा सूचना सह सहायता केंद्र की शुरुआत की गई। जिसका विधिवत उद्घाटन मुखिया बाबूराम मुर्मू ने किया। मौके पर पंचायत फैसिलेटर अनुपमा मरांडी व आफताब आलम ने केंद्र से मिलने वाले लाभ के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक अरुण कुमार निर्झर ने कहा कि आवश्यक सूचना और जानकारी के अभाव में समाज का अशिक्षित और कमजोर वर्ग सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह जाता है। उन्हीं लोगों के सहायतार्थ इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है। संस्था सचिव कल्याणी मीणा ने कहा कि इस केंद्र से ग्रामीणों को अनेक प्रकार की सूचनाएं प्राप्त हो सकती हैं, साथ ही इस केंद्र में किशोरियों ...