मोतिहारी, जुलाई 7 -- सुगौली। पूरे नगर में हर्ष और उल्लास के साथ मोहर्रम का ताजिया निकाला गया। इसको लेकर सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए थे। मोहर्रम के जुलूस का पूर्व से निर्धारित रूट अव्यवस्थित हो जाने से राजमार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। नगर के मुख्य देवान चौक पर चारों तरफ से मोहर्रम का जुलूस एकसाथ प्रवेश करने से राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ। प्रशासनिक अधिकारियों की सूझ बूझ से एक के बाद एक गाड़ियों को धीरे धीरे निकाला जाता रहा। इस मौके पर डीएसपी शिवम धाकड़, एसडीओ श्वेता भारती समेत अधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...