मोतिहारी, नवम्बर 12 -- सुगौली। सुगौली के वार्ड 12 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय निमुई के बूथ नंबर 219 पर बुधवार सुबह वीवीपैट की 172 पर्चियां मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने वोट में गड़बड़ी की आशंका को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बलों के जावन भी मौके पर पहुंच गए। वहां जनसुराज प्रत्याशी अजय झा, बसपा प्रत्याशी जुल्फीकार आफताब तथा जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी भी पहुंचे। इस बूथ पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की। इस मामले निर्वाची पदाधिकारी डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि जांच में पता चला कि सुगौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 219 के पीठासीन अधिकारी से मॉक पोल से संबंधित पर्चियों का लिफाफा ईवीएम जमा कराने के लिए आते समय बैग से गिर गया था। उक्त लिफाफा प्राप्त कर निर्वाची पदाधिकारी को सुपुर्द किया ...