धनबाद, फरवरी 13 -- धनबाद। सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह में एक घर का ताला तोड़ कर चोरों ने 65 हजार रुपए नगद और सोने और चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। भुक्तभोगी विवेक कुदेशिया एक अखबार के कर्मचारी हैं। उन्होंने मामले की शिकायत सरायढेला थाना में की। पुलिस को दिए आवेदन में विवेक ने बताया कि वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपने ससुराल तेनुघाट गए थे। बुधवार को पड़ोसी से सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है। वे फौरन तेनुघाट से लौटे तो देखा का घर के मुख्य गेट से लेकर अंदर के कमरों का ताला टूटा हुआ था। कमरों में सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। बॉक्स पलंग से सारा सामान निकाल कर जमीन पर फेंक दिया गया था। लॉकर से चोर 65 हजार रुपए नगद के अलावा मांग टीका, चार नोजपिन, एक जोड़ा कानबाली और अन्य सामान की चोरी हो गई। मामले की...