लखनऊ, अगस्त 28 -- -जल्द विधानसभा में पेश होगा सुगम्य व्यापार (प्राविधानों का संशोधन) विधेयक-2025 -राज्य द्वारा बनाए गए 13 अधिनियमों में किया जाएगा बदलाव, खत्म होंगे कारावास के प्रावधान -बड़े औद्योगिक और श्रम सुधारों की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश, आसान होगा व्यापार, श्रमिक हित होगा सुरक्षित: -कारावास की जगह आर्थिक दंड और प्रशासनिक कार्रवाई को मिलेगी वरीयता -देश का पहला राज्य होगा यूपी, जहां इतनी बड़ी संख्या में आपराधिक कानूनों को गैर-आपराधिक श्रेणी में बदला जाएगा -श्रम कानून सरलीकरण: फैक्ट्री लाइसेंस अवधि बढ़ाने और महिलाओं को अधिक अवसर देने का प्रस्ताव -शीघ्र लांच होगा 'निवेश मित्र 3.0, आवेदन-अनुमोदन प्रक्रिया होगी पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रां...