भभुआ, नवम्बर 15 -- भभुआ-दुमदुम मार्ग और पुल का निर्माण नहीं होने से हो रही है परेशानी सूखा मौसम में वाहन तक नहीं जाते और बरसात में पैदल जाने में दिक्कत (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। सदर प्रखंड तक जानेवाली कच्ची सड़क का पक्कीकरण नहीं किए जाने से आमजनों को परेशानी हो रही है। भभुआ शहर से दूर दुमदुम गांव के बधार में बने प्रखंड सह अंचल कार्यालय तक सड़क बनाना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। शहर से दफ्तर तक पहुंचने के लिए लोगों को तीन से चार किलोमीटर की दूरी पैदल या निजी साधन से तय करनी पड़ती है, जबकि सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था बेहद सीमित है। ई-रिक्शा और ऑटो भी केवल एक हिस्से तक ही जा पाते हैं। क्योंकि दुमदुम से नदी के पार तक आने वाली सड़क बीच में अधूरी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुमदुम गांव से नदी तक सड़क तो बन चुकी है, लेकिन नदी पर मौजूद पु...