सीवान, नवम्बर 9 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। छठ महापर्व की समाप्ति के बाद यात्रियों की वापसी को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से और सुरक्षित पहुंच रहे हैं। बताया गया कि रूट पर ट्रेन नंबर 05081/05082 छपरा से आनन्द विहार टर्मिनल और आनन्द विहार टर्मिनल से छपरा को जाने वाली पूजा विशेष ट्रेन का संचालन छपरा से 10 नवम्बर को व आनन्द विहार टर्मिनल से 11 नवम्बर को किया जायेगा। इस ट्रेन में एलएसएलआरडी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 5, जनरेटर सह लगेज यान का 1 तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जायेंगे। वहीं...