लखनऊ, सितम्बर 10 -- शहरी क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा सुविधाएं देने से पहले सड़क काटने या फिर अन्य तरह के काम कराने के लिए अब नगर विभाग द्वारा तैयार कराए जा रहे सुगम पोर्टल पर आवेदन करते हुए अनुमति लेना होगा। इसके लिए 'सुगम पोर्टल विकसित कराया जा रहा है। इसके माध्यम से सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान से बचाया जाएगा और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। नगर विकास मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को इसका प्रस्तुतिकरण हुआ। बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्र में जल निगम, बीएसएनल, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा विभाग, वन विभाग या अन्य विभाग का कोई काम शुरू करने से पहले इस पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इसके लिए उसे यूजर चार्ज जमा करना होगा। काम पूरा होने के बाद यह सुनिश्चित होने पर कि किसी अन्य विभाग की संपत्तियों को नुकसान नहीं पहुंचा ...