दुमका, जुलाई 14 -- राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव बासुकीनाथ के अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुगमता कोषांग निबंधन डेस्क की स्थापना की गई है। यह डेस्क उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से कार्य कर रहा है जो वृद्ध, बीमार, दिव्यांग या 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं। श्रद्धालु डेस्क पर उपस्थित होकर अथवा वहाँ लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर स्वयं या अपने परिजनों का ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं। इस व्यवस्था से विशेष श्रेणी के श्रद्धालुओं को दर्शन, चिकित्सा एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं में प्राथमिकता दी जा रही है। सुगमता कोषांग में व्हील चेयर की भी व्यवस्था है ताकि श्रद्धालुओं को प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा व्हील चेयर के माध्यम से बाबा बासुकीनाथ का दर्शन कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...