पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पूरनपुर संवाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। प्रधानों के साथ बैठक कर पुलिस ने किसी प्रकार का विवाद न करने की हिदायत दी। पंचायत चुनाव होने में अभी समय है लेकिन इसको लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दीं हैं। गांवों में भी चुनाव को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। प्रधान पद के चुनाव को लेकर गांवों में अक्सर झगड़े और विवाद होते है। पुलिस ऐसी कोई स्थिति नहीं बनने देगी जिससे चुनाव में कोई अड़चन आए। बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव निपटाने के लिए शनिवार कोतवाली में प्रधानों के साथ कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बैठक की। उन्होंने प्रधानों को बताया कि चुनाव को लेकर रंजिश न रखें और न ही किसी प्रकार का विवाद करें। इसकी तैयारियां शांतिपूर्ण ढंग की जानी चाहिए। चुनाव को लेकर गांव म...