बस्ती, जून 5 -- बस्ती। शहर के मड़वानगर मोहल्ले में किराए के मकान पर चल रहे सुगन्धित सुपारी के अवैध कारखाने का खुलासा हुआ है। एक सुगन्धित सुपारी के ब्रांड के नाम का उपयोग कर यहां पर अवैध तरीके से माल तैयार किया जा रहा था। कंपनी के अफसरों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो अंदर अवैध कारोबार चलता मिला। यहां कई बोरों में डुप्लीकेट माल के साथ ही स्टीकर आदि सामान बरामद किए गए हैं। देर शाम तक मौके से बरामद सामान को सील करने आदि की प्रक्रिया जारी रही। पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर दबिश दी गई थी। मौके से बरामद सामान के आधार पर जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है। नामी सुगन्धित सुपारी बनाने वाली कंपनी के मालिकान वाराणसी के रहने वाले हैं। उनकी पंजीकृत फर्म इसकी आपूर्ति करती है। कंपनी के प्रतिनिधि पीयूष दुबे ने बताया कि उन्हें...