रांची, अगस्त 4 -- रांची। खेलगांव के सुगनू में रहने वाले लाल मोहन महतो के साथ समूह में आए लोगों ने मारपीट की। हमलावरों ने लाल मोहन के गले में पड़ी सोने की चेन छिन ली और उनकी पत्नी बालक देवी की साड़ी फाड़ दी। मामले में लाल मोहन की लिखित शिकायत पर अनदीप महतो, संदीप महतो, बेनीलाल, प्यारेलाल, शिवलाल, कैलाश, रामा, रामकिशोर, सुशांति देवी, मुन्नी देवी, मेमीन देवी, काजो देवी, मालती कुमारी समेत अन्य के विरूद्ध केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...