जामताड़ा, फरवरी 26 -- सुगनीबासा गांव के क्षतिग्रस्त पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर लगा रोक! जामताड़ा,प्रतिनिधि। सिंचाई कार्य प्रमंडल जामताड़ा द्वारा अजय मुख्य नहर(मेन कैनाल) अंतर्गत सुगनीबासा गांव के पुल को क्षतिग्रस्त करार दिया गया है। जहां क्षतिग्रस्त पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है। वही ग्रामीण जान-जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त पुल पर आवागमन करने को विवश है। अब इस क्षतिग्रस्त पुल के गार्डवाल का बोल्डर भी टूट-टूटकर गिरने लगा है। पुल के समीप घुमावदार कच्ची सड़क है,जो कई गांव के आने-जाने का सुगम रास्ता है। इस कारण घुमावदार मोड़ व क्षतिग्रस्त पुल के समीप दो पहिया वाहन चालकों को अनियंत्रित होकर अजय मुख्य नहर के कैनाल में गिरने की आशंका बनी रहती है। चुंकि घुमावदार मोड़ के समीप ही पुल का गार्डवाल भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। पु...