लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ। सीएसआईआर टीम और साइंस फॉर सोसाइटी के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। सुगंधित फसलों की मजबूती के लिए सीएसआईआर के अरोमा मिशन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। सीएसआईआर अरोमा मिशन के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने टीम की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया। यह पुरस्कार वैज्ञानिक नवाचार, किसान-केंद्रित प्रौद्योगिकियों, निरंतर तकनीकी सहायता और सुगंधित फसलों के क्षेत्र को मजबूत करने में मिशन की भूमिका पर यह पुरस्कार मिला है। सीएसआईआर-सीआईएमएपी लखनऊ के संकाय सदस्यों ने भी ऑनलाइन पुरस्कार समारोह में भाग लिया और सीएसआईआर-सीआईएमएपी के निदेशक को उनके दूरदर्शी नेतृत्व, मार्गदर्शन, अटूट समर्थन और सीएसआईआर अरोमा मिशन में योगदान के लिए बधाई दी।

हिंद...