जौनपुर, नवम्बर 5 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय सतहरिया परिसर में मंगलवार को केंद्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर) के तत्वाधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया। इसमें रैली निकालकर लोगों को विभिन्न सुगंधित पौधा देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वैज्ञानिक डॉ.विक्रांत गुप्ता, सीओए उत्तम कुमार झा, सीओएफए आईबी दीक्षित, सीसीपी निलांबुज प्रसाद, इंजीनियर अनिल मौर्य तथा प्रधानाध्यापक प्रमोद दुबे ने संयुक्त रूप से सुगंधित पौधे का रोपण करके किया। मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ.विक्रांत गुप्ता ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना और उन्हें ईमानदारी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है। सुगंधित पौधों की खेती न केवल आय का स्रोत है, बल्कि यह पर्...