मिर्जापुर, अगस्त 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता नगर के बुंदेलखंडी स्थित द्वारकाधीश महाराज का सावन की पूर्णिमा तिथि पर सुगंधित पुष्पों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजाया गया था। ठाकुर जी का एक झलक पाने के लिए भक्त लालायित रहे। परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने द्वारकाधीश का दर्शन किया। इस दौरान परिसर में की गई सजावट देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। शाम को पट खुलने के बाद देर रात्रि तक भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा। ट्रस्टी प्रदीप बजाज, परितोष बजाज की ओर से भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के आस-पास मेला लगा रहा। परिवार के साथ पहुंचे बच्चों ने अपने मन पसंद के खिलौने खरीदे। श्रीकृष्ण भजन से क्षेत्र गुंजायमान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...