बलरामपुर, जून 27 -- खेती किसानी पचपेड़वा, संवाददाता। खरीफ के इस सीजन में किसान अब धान की रोपाई में लग गए हैं। अभी देखा जाए तो मानसून पूरी तरह से तो नहीं आया है। फिर भी मौसम किसानों के अनुकूल ही चल रहा है। समय-समय पर हल्की बारिश होती रही है, जिसका लाभ किसानों को मिला है। आचार्य नरेंद्र देव ने बताया कि कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या की ओर से संचालित कृषि विज्ञान केंद्र पचपेड़वा सभागार में 23 जून से चल रहे सुगंधित धान उत्पादन विषय पर रोजगार परक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शुक्रवार को समापन पर जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए कुल 25 किसानों ने प्रतिभा किया। केंद्र प्रभारी इंजीनियर अशोक कुमार पांडेय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सुगंधित धान उत्पादन कर रोजगार प्राप्त करने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा क...