लखनऊ, जून 12 -- स्नान पूर्णिमा पर गुरुवार को डालीगंज श्री माधव मंदिर में भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र जी का सुगंधित जल से जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान को स्नेह से इतना स्नान कराया कि वो अस्वस्थ हो गए और 15 दिनों के लिए एकांतवास में चले गए। अब आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी 27 जून को भगवान पुन: दर्शन देंगे। इसी दिन धूमधाम से भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाएगी। मान्यताओं के अनुसार स्नान पूर्णिमा भगवान जगन्नाथ जी रथ यात्रा की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इसी शृंखला में गुरुवार को श्री माधव मंदिर में बिहारी लाल साहू, कंचन, भारत भूषण गुप्ता, अनुराधा गोयल, अनुराग साहू, रवीना आदि भक्तों ने भगवान जगन्नाथ जी, देवी सुभद्रा और बलभद्र जी को 108 मिट्टी के पात्रों में सुगंधित पवित्र जल भर कर स्नान कराया...