रिषिकेष, सितम्बर 23 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाई जा रही है। नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को मां दुर्गा के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की गई। विभिन्न देवी मंदिरों में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ रही। उन्होंने मंदिरों में माथा टेका और माता से मनवांछित फल की कामना की। इस दौरान भजन-कीर्तन के साथ माता रानी के जयकारे गूंजते रहे। मंगलवार को ऋषिकेश में मंदिरों और घरों में नवरात्र के दूसरे दिन देवी ब्रह्मचारिणी की कथा का पाठ और उनकी विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। ऋषिकेश के सोमेश्वरनगर स्थित सोमेश्वर मंदिर, वीरभद्र क्षेत्र स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर, चंद्रेश्वर नगर स्थित चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, मायाकुंड स्थित तारामाता मंदिर, मुखर्जी मार्ग स्थित गोपाल मंदिर, शीशमझाड़ी स्थित मां कात्यायनी मंदिर...