बिहारशरीफ, मई 2 -- सुख-समृद्धि के लिए बाबा बख्तौर मंदिर से निकलेगी शोभायात्रा हरनौत के सबनहुआडीह में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ हरनौत, निज संवाददाता। नगर पंचायत के सबनहुआडीह स्थित बाबा बख्तौर मंदिर में 7 मई को विशेष पूजा-अर्चना और मेले का आयोजन होगा। श्री श्री बाबा बख्तौर धाम पूजा समिति द्वारा इसे आयोजित किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी गोलु, मुनारीक भगत और अवधेश भगत ने बताया कि छह मई की शाम शोभायात्रा निकाली जाएगी और भजन-कीर्तन होगा। अगले दिन सात मई को सुबह 10 बजे से विधिवत पूजा आरंभ की जाएगी। इस मौके पर दर्जनों लोग बाबा के भजन गाते हैं और वाद्य यंत्रों की धुन पर झूमते हैं। महिलाएं अपने आंचल पसारकर आशीर्वाद लेती हैं। कहा जाता है कि बाबा से मांगी गई मनोकामनाएं पूरी होती हैं, इसलिए श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ पूजा में भाग लेते हैं। जा के ...