जमुई, जुलाई 31 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सावन मास में जिले से कांवरियों के जत्थे का रवाना होने का सिलसिला जारी है। जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी की अगुवाई में पांच दर्जन से अधिक महिला वह पुरुष श्रद्धालु ने सुल्तानगंज से जल उठाया है। सुख, समृद्धि और क्षेत्र के विकास की कामना लिए प्रतिवर्ष बाबा भोलेनाथ की पूजा के लिए कांवरिया निकलते हैं। सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने के क्रम में अध्यक्ष दुलारी देवी और उनके साथ साथ चल रहे कांवरिया जिलेबिया मोड़ में निःशुल्क सेवा शिविर पहुंचे। सिकंदरा ट्रस्ट के युवाओं द्वारा सेवा का कार्य बड़े ही उत्साह पूर्वक के साथ किया जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर सिकंदरा ट्रस्ट के द्वारा लगाए गए शिविर में प्रत्येक दिन एक से बढ़कर एक कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण भी किया जा रहा है। वहीं बुधवार क...