बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- सुख-समृद्धि और आर्थिक संपन्नता के लिए आज होगी गणपति की विशेष आराधना पावापुरी, निज संवाददाता। भक्तों द्वारा गणपति बप्पा की विशेष आराधना आज रविवार को होगी, जिससे सुख-समृद्धि और आर्थिक संपन्नता प्राप्त हो सके। गणपति को विघ्नहर्ता माना जाता है, जो जीवन की सभी बाधाओं को दूर कर सफलता का आशीर्वाद देते हैं। इस गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग का शुभ संयोग बनने से पूजन अत्यंत मंगलकारी होगा। गणपति पूजन का महत्व पंडित सूर्यमणि पांडेय के अनुसार गणेश जी की आराधना से हर कार्य में सफलता मिलती है और घर में खुशहाली आती है। विशेष रूप से व्यापार, करियर और आर्थिक उन्नति के लिए यह पूजा प्रभावी होती है। पूजा विधि लोग प्रातः स्नान कर गणपति का ध्यान करेंगे, दीप जलाएंगे, मोदक और दूर्वा अर्पित करेंगे तथा "ॐ गं गणपतये नमः" मंत्र का जा...