रांची, जुलाई 27 -- खूंटी, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के ऐतिहासिक माघ मेला टांड़ में रविवार को पारंपरिक देवी पूजा अनुष्ठान श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस वार्षिक पूजा कार्यक्रम में क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति, निरोगी जीवन और अच्छी फसल की कामना की गई। मुख्य पहान सीताराम पहान के नेतृत्व में देवी पूजा रुढ़िवादी परंपराओं के अनुसार विधिपूर्वक संपन्न हुई। बुरू बोंगा और इकिर बोंगा को प्रसन्न करने हेतु परंपरागत बलि प्रथा का पालन किया गया। इस अवसर पर पूरे मौजा के लोग एकत्र हुए और सिंड्गबोंगा से पूरे समाज की कुशलता और समृद्धि की प्रार्थना की। महिलाओं ने निभाई रोग हर की परंपरा: गांव की महिलाओं ने रोग हर रस्म का निर्वहन कर पूरे समाज के लोगों के निरोगी जीवन और दीर्घायु की कामना की। इस रस्म में महिलाएं सामूहिक रूप से मिलकर बीमारियों को दूर करने ...