सिद्धार्थ, मई 22 -- भवानीगंज। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भानपुर मस्जिदिया में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन प्रवचन सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अयोध्या से पधारे कथावाचक मधुसूदन दास शास्त्री ने कहा कि मनुष्य को सुख मिलने पर बहुत ज्यादा आनंदित नहीं होना चाहिए, क्योंकि सुख आने के उपरान्त दुःख आने की संभावना बढ़ जाती है। बताया कि मानव का स्वभाव कि वह जब भी दुखी होता है, उसे भगवान की याद आती है। दूसरी तरफ, जब मानव प्रसन्न होता है उस वक्त उसे भगवान की याद बिलकुल भी नहीं आती। इस दौरान चुल्हई चौरसिया, राम बहादुर चौरसिया, त्रिवेणी चौरसिया, रामपत चौरसिया, घनश्याम चौरसिया, झींकन, संचित, सुरेश, अमरनाथ पिंटू आशीष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...