मुरादाबाद, जून 18 -- राजकीय महाविद्यालय में निर्धारित थीम "योगा फार वन अर्थ,वन हेल्थ " के कार्यक्रम की श्रृंखला में '' सुख आसन एवं सूर्य नमस्कार'' शीर्षक के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा सुख आसन एवं सूर्य नमस्कार के विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया । बुधवार को हुए कार्यक्रम में सुख आसन एवं सूर्य नमस्कार के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई कि दोनों आसन किस प्रकार शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए अपरिहार्य है। सूर्य नमस्कार एक गतिशील योग क्रम है जिससे 12 आसनों यथा प्रणामाआसन, हस्त उत्तानासन, हस्तपादासन, अश्व संचालासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, आदि है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ नरेश कुमार ने की।कार्यक्रम का संचालन वंदना भारती ने किया। कार्यक्रम में अन्य प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।

हिंदी हिन्द...