जालंधर, मई 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह-सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना के कर्मियों से मुलाकात की और हाल के घटनाक्रमों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। प्रधानमंत्री ने वायुसेना के उन जवानों से भी बातचीत की जो पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल थे। पीएम मोदी ने आदमपुर का दौरा कर पाकिस्तान को संदेश दिया है कि भारत का एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है और पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल उसका बाल भी बांका नहीं कर पाए।बेहद खास है भारत की शान आदमपुर एयरबेस आदमपुर एयरबेस भारत का दूसरा सबसे बड़ा वायुसेना अड्डा है। यह हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव का केंद्र रहा है। पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया था कि उन्होंने आदमपुर में तैनात भारत के एस-400 एयर डिफेंस...