अररिया, जुलाई 31 -- सिकटी। एक संवाददाता बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में छह से 18 आयु वर्ग के बालकों का तैराकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह उदघाटनकर्ता बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल व डीएम अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर आपदा एडीएम अजय कुमार ठाकुर, सीओ मनीष कुमार चौधरी, आरओ सतीश कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत में डीएम ने आपदा प्रबंधन मंत्री को शॉल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद एडीएम ने डीएम को शॉल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा हक बाढ़ के समय हम तैर कर किस तरह अपनी जान बचाएं और दूसरों की रक्षा करें। इसी को लेकर विभागीय मंत्रणा के बाद सुर...