मधेपुरा, नवम्बर 28 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता । मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र स्थित सुखासन नदी घाट पर विवाह पंचमी पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला वर्ग में प्रयागराज की रोशनी को हरा कर बक्सर की शिवांगी विजेता बनी। महिला वर्ग के चौथे राउंड में बनारस की सोनम पांडे और प्रयागराज के रोशनी के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। अंत में सोनम पांडे को पटखनी देकर रोशनी फाइनल राउंड में पहुंची। अंतिम मुकाबले में रोशनी को शिवांगी से हार का सामना करना और वे प्रतियोगिता के महिला वर्ग की उपविजेता बनी। इस बीच महिला दंगल देखने के लिए रिकार्ड दर्शक की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को कंट्रोल करने में आयोजन समिति और स्थानीय प्रशासन के पसीने छूट गए इससे पहले चार दिवसीय सुखासन मेला का मुख्य आकर्षण महिला एवं पुरुष पहलवानों के बीच कुश्ती का दंगल प्रत...