किशनगंज, दिसम्बर 11 -- पौआखाली, एक संवाददाता सुखानी थाना पुलिस ने गुरुवार को विभिन्न बैंकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने शाखा प्रबंधक को जरूरी निर्देश दिये। इसके अलावा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना कागजात और सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना चलाए जा रहे वाहनों पर कार्रवाई के तहत जुर्माना वसूला गया। थानाध्यक्ष मनु कुमारी ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पुलिस टीम तैनात कर आवागमन कर रहे दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान जिन वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट तथा वाहन से संबंधित मूल कागजात नहीं थे, उनसे राजस्व के रूप में जुर्माना लिया गया। उन्...