हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने सुखवंत सुसाइड मामले की जांच एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के को सौंप दी है। आईजी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय काशीपुर निवासी सुखवंत सिंह के हल्द्वानी में सुसाइड मामले की जांच के निर्देश मिले थे। इस क्रम में पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए एसपी बागेश्वर को नामित किया गया है। एक सप्ताह के भीतर एसपी बागेश्वर इस पूरे मामले की बारीकी से जांच करके आख्या आईजी कुमाऊं को देंगे। जिसे पुलिस मुख्यालय प्रेषित किया जाएगा। आईजी खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एसपी बागेश्वर को हर एंगल से जांच के निर्देश दिए हैं। समय पर साक्ष्यों को जुटाकर रिपोर्ट देने को कहा गया है। बता दें कि शनिवार रात गौलापार के एक होटल में सुखवंत सिंह ने प्रॉपर्टी डीलरों और पुलिस के अध...