हल्द्वानी, जनवरी 13 -- हल्द्वानी। काशीपुर के पैगा निवासी सुखवंत सिंह खुद के साथ हुई करोड़ों की धोखाधड़ी की शिकायत लेकर सालभर तक पुलिस थाने, चौकी और उच्चाधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर काटते रहा, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। आखिर सिस्टम से परेशान होकर सुखवंत ने खुद को गोली मारकर खत्म कर दिया। दूसरी तरफ चार दिन पहले व्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ तहरीर मिलते ही 48 घंटे के भीतर तीन जिलों में आठ मुकदमे दर्ज कर दिए गए। पुलिस के इस दोहरे चरित्र की भी खूब किरकिरी हो रही है। परिजनों के अनुसार, सुखवंत अप्रैल 2025 से 27 लोगों के खिलाफ तहरीर लेकर आईटीआई थाना, पैगा चौकी और एसएसपी दफ्तर के चक्कर काट रहा था। पुलिसवाले उसे घंटों थाने-चौकी में बिठाते थे। शिकायत पर कार्रवाई की बात पूछने पर गाली बकते थे और उसी पर मुकदमे ठोकने की धमकी देते थे। यह बात सुखवं...