गिरडीह, जुलाई 20 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ देवघर रोड में सुखलजोरिया मोड़ के पास शुक्रवार की रात में सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सरौन (चकाई) गांव निवासी बाइक मैकेनिक शंकर विश्वकर्मा की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में बताया कि शंकर विश्वकर्मा चतरो स्थित एक गैराज में बाइक मैकेनिक का काम करता था। रोज की तरह शुक्रवार रात में वह चतरो से अपना घर सरौन जा रहा था। उसी क्रम में सुखलजोरिया पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उधर से गुजर रहे कुछ कांवरियों के सहयोग से घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर क...