आरा, नवम्बर 19 -- पीरो, संवाद सूत्र। मामूली विवाद को लेकर हसन बाजार थाना क्षेत्र के सुखरौली गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बुधवार की सुबह हिंसक झड़प में दो व्यक्ति गंभीर रूप से और तीन व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गये। मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस अधीक्षक केके सिंह और हसन बाजार थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दोनों गुटों के सदस्यों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मालूम हो कि बच्चों के विवाद को लेकर शुरू हुई कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...