आदित्यपुर, फरवरी 16 -- चांडिल, संवाददाता। चौका के चावलीवासा-बड़ामटांड में एक मार्च को आयोजित होने वाले कोल्हान कांग्रेस समागम कार्यक्रम में ईचागढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे सुखराम हेम्ब्रम और जमशेदपुर पूर्वी से जेएलकेएम के प्रत्याशी रहे तरुण डे कार्यक्रम में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामेंगे। इसके अलावे झामुमो के अन्य कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल होंगे। पार्टी से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ने के खिलाफ पार्टी ने दोनों नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से यह कयास लगाई जा रही थी कि दोनों नेता जल्द ही किसी दूसरे दल में शामिल होंगे। इसको लेकर सुखराम हेम्ब्रम एवं तरुण डे समर्थकों से रायशुमारी ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...