आदित्यपुर, जुलाई 30 -- गम्हरिया। आदिवासी नेता सुखराम टुडू पर हुए हमले में गम्हरिया पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रामचंद्रपुर निवासी सुखराम टुडू पर रविवार की देर रात चाकू एवं भुजाली से जानलेवा हमला किया गया था। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए लगातार छापेमारी की। घटना को अंजाम देकर फरार हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। इस घटना में प्रयुक्त भुजाली के साथ नामजद आरोपी सुजीत घोष एवं गोंदू को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, टीएमएच में इलाजरत सुखराम टुडू की हालत में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...