अलीगढ़, मई 26 -- सुखमा को हस्तांतरित किए स्थाई व संविदा कर्मचारियों का चार माह वेतन जारी किया गया नगर आयुक्त ने मामले को पकड़ा तो सत्यापन करने वाले चारों इंस्पेक्टरों का वेतन रोका मामले में सत्यापन का आधार मांगा गया और स्वास्थ्य विभाग कर रहा है जांच अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता आधे शहर की सफाई का ठेका लेने वाली सुखमा कंपनी को लेकर रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। अब मामला वेतन को लेकर प्रकाश में आया है। नगर निगम से सुखमा कंपनी को हस्तांतरित हुए स्थाई व संविदा सफाई कर्मियों का नगर निगम से वेतन जारी कर दिया गया। काम वह सुखमा में कर रहे थे और वेतन नगर निगम दे रहा था। जनवरी व अप्रैल तक के वेतन का मामला है। नगर आयुक्त ने मामले को पकड़ा तो चार सफाई इंस्पेक्टरों का वेतन रोक दिया और सत्यापन का आधार मांगा है। जांच बैठा दी गई है। सुखमा को जोन-2 और जोन-...