अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़, संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के कंपनीबाग के पास मंगलवार की रात सुखमा कंपनी के कर्मचारी से हमलावरों ने मारपीट कर दी। विरोध करने पर 50 हजार रुपए महीने चौथ देने की मांग कर दी। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हरियाणा के गुरुग्राम निवासी रमेश कुमार सुखमा कंपनी में कर्मचारी हैं। रोजाना की तरह मंगलवार की रात कंपनीबाग के पास वह अपने साथियों से सफाई करा रहे थे। आरोप है कि तभी चार-पांच युवक गाली गलौज करते हुए आ गए। आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर 50 हजार रुपए महीने चौथ की मांग कर दी। शोर शराबा सुनकर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर आ गई। पीड़ित की तहरीर पर प...