हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 21 -- तख्तश्री हरिमंदिरजी पटना साहिब और श्रीअकाल तख्त अमृतसर के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया है। ताजा घटनाक्रम में श्रीअकाल तख्त की ओर से जारी हुकूमनामा के बाद पटना साहिब के गुरुघर में हंगामा मच गया। पंच प्यारों ने अकाल तख्त के आदेश को मानने से इनकार करते हुए बुधवार को हुकूमनामा जारी कर दिया है। अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी दखलंदाजी और साजिशकर्ता मानते हुए तख्तश्री हरिमंदिरजी पटना साहिब में हाजिर होने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही पंच प्यारों ने श्रीअकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बाबा टेक सिंह को तनखैया घोषित कर दिया। अकाल तख्त के हुकूमनामा के बाद बुधवार को पटना स्थित तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में ...