हिंदुस्तान प्रतिनिधि, जून 18 -- तख्त श्री हरिमंदिरजी में पंच प्यारों की बैठक रविवार को जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंच प्यारों ने हुकुमनामा जारी करते हुए अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को 20 दिनों की मोहलत दी है। पंच प्यारों ने बादल को 20 दिनों के अंदर हाजिर होने और अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, भाई गुरुदयाल सिंह, सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह, मीत ग्रंथी अमरजीत सिंह शामिल हुए। पंच प्यारों ने हुकुमनामा जारी करते हुए अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को 20 दिनों का समय दिया है और पंच प्यारों के सामने शारीरिक रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। हुकुमनामा के अनुसार एसजीपीसी के अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह धामी ने पंच प्यारों से फोन के जरिए ...