पटना, जुलाई 7 -- सिख धर्म के दो अहम तख्तों के बीच अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल को लेकर टकराव बढ़ गया है। पटना साहिब तख्त ने शनिवार को सुखबीर बादल को तीन नोटिस पर भी पेश नहीं होने के बाद तनखैया घोषित किया था। अकाल तख्त ने उसी दिन आदेश को खारिज करते हुए पटना साहिब के तीन प्रमुख लोगों को तनखैया घोषित करते हुए प्रबंधक कमिटी के सदस्यों को 15 दिन के अंदर पेश होने का आदेश दिया। रविवार को पटना में पंच प्यारों ने हुकुमनामा जारी करके पटना साहिब के पदाधिकारियों या सदस्यों के अकाल तख्त में पेश होने पर रोक लगा दी और वहां जाने पर स्थायी तनखैया घोषित करने की चेतावनी दी है। पटना साहिब के प्रवक्ता सुदीप सिंह ने कहा है कि अकाल तख्त सारे तख्त में सर्वोच्च है लेकिन उसके हुकुमनामा की एक निर्धारित प्रक्रिया है, जिसमें पांचों जत्थेदार शामिल हों। सिंह ने कहा क...