गढ़वा, जून 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा नगर परिषद गढ़वा की निवर्तमान अध्यक्ष पिंकी केसरी व वार्ड संख्या पांच की निवर्तमान पार्षद अंजू देवी ने नव पदस्थापित उपायुक्त दिनेश कुमार यादव से शनिवार को शिष्टाचार मुलाकात की। उस दौरान उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख विकास कार्यों को गति देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उसी क्रम में उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से बाधित केरवा-सुखबाना डंपिंग यार्ड का काम पुन: शुरू कराने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की स्वच्छता के लिए डंपिंग यार्ड का बनाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा लिगेसी वेस्ट के अंतर्गत टेंडर कर लगभग 4-5 महीने में नदियों, नालों और सार्वजनिक स्थलों से कचरा हटाकर सफाई की गई। उस दौरान मिले प्लास्टिक व अनुपयोगी सामग्रियों को सीमेंट फैक्ट्रियों में भेजकर निस्तारण कराय...