गढ़वा, अगस्त 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला अंतर्गत सुखबाना पंचायत के नवादा गांव में कचरा निस्तारण केंद्र के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गुरुवार को नगर परिषद द्वारा बिना पूर्व सूचना के जबरन कचरा डंप करने की कोशिश के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उस दौरान लगभग 500 ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और कचरा से लदे ट्रैक्टरों को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। जानकारी के अनुसार नगर परिषद गढ़वा की ओर से करीब 6-7 ट्रैक्टर कचरा लेकर सुखबाना पहुंचे थे। पीछे से 25 लोगों का जत्था भी 10 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे थे। आरोप है कि नगर परिषद के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से चुपचाप कचरा गिराने की कोशिश की गई जबकि ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और ट्रै...