गढ़वा, जून 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर थानांतर्गत सुखबाना गांव में बुधवार को एक नीलगाय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत नीलगाय गर्भवती बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने जब गांव के समीप एक खेत के पास नीलगाय को मृत अवस्था में देखा तो तुरंत उसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि नीलगाय की मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन के कारण हो सकती है। समाचार लिखे जाने तक मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मृत नीलगाय की गर्भवती होने की जानकारी से वन विभाग भी गंभीरता से जांच में जुट गया है। शव का प्राथमिक परीक्षण कर आगे की प्रक्रिया के लिए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की बात कही जा रही है। मामले में डीएफओ अंशुमान ने कहा मामले...