बलिया, अप्रैल 24 -- सुखपुरा। आतंकी हमले में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए तथा आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम कस्बा में आक्रोश मार्च निकाला। हाथ में मोमबत्ती लेकर निकले कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोश मार्च चौराहा से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ। वहां लोगों ने पहलगाम में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नितेश सिंह, राकेश महाजन, जितेन्द्र गुप्ता, बबलू सिंह, प्रकाश उपाध्याय आदि थे। हिसं बेल्थरारोड के अनुसार स्वर्णकार समाज ने गुरुवार की शाम कैंडल मार्च निकाला। रेलवे प्रांगण से प्रारंभ होकर कैंडल मार्च नगर भ्रमण के बाद चरण सिंह त्रिमुहानी पहुंचा, जहां गतात्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। लोगों में गम के साथ...